BIKANER // जनसंख्या नियंत्रण आज की वैश्विक चुनौती: अर्जुनराम मेघवाल

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जिला उद्योग संघ सभागार में बीकानेर में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण विश्व के सामने बड़ी चुनौती है, लेकिन जनसंख्या गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाना भी आज की मुख्य जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इस दिशा में भी कार्य करें।

कार्यक्रम में पंचायत समिति बज्जू प्रधान समिति प्पू देवी तेतरवाल ने स्वस्थ जनसंख्या में महिलाओं की भागीदारी विषय पर अपनी बात कही। उन्होंने परिवार कल्याण कार्यक्रम की आवश्यकता, महत्त्व, वैश्विक परिदृश्य तथा समकालीन उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर डॉ सत्य प्रकाश आचार्य, गुमान सिंह राजपुरोहित, महावीर सिंह चारण, विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच, स्वास्थ्य विभाग से ब्लॉक सीएमओ डॉ मुकेश मीणा, डॉ सुनील जैन, डॉ शिवराज, डॉ कैलाश गहलोत, डॉ कल्पना डांगी, डॉ मुकेश जनागल, डीपीएम सुशील कुमार, डैम राजेश सिंगोदिया, डीपीसी महेंद्र सिंह चारण, रेनू बिस्सा, मनीष गोस्वामी, योगेश पवार, सुनील सेन सहित नर्सिंगकर्मी, आशा सहयोगिनियां व आमजन उपस्थित रहे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से जोगेंद्र इंदलिया की रिपोर्ट
BIKANER // नई दिल्ली में आयोजित हुई ‘अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशनः लेइंग दा फाउण्डेशन’ विषयक कार्यशाला।
TONK // लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का टोंक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत