BIKANER // पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबंल पखवाड़ा का निरीक्षण

BIKANER

BIKANER // एडीएम प्रशासन ने संतोष नगर में फीडर से इंटर कनेक्शन मौके पर करवाया, बिजली सप्लाई भी तत्काल करवाई शुरू

BIKANER
BIKANER

BIKANER – बीकानेर में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबंल पखवाड़ा के जिला नोडल अधिकारी और एडीएम प्रशासन रामावतार कुमावत ने बुधवार को बज्जू की ग्राम पंचायत संतोषनगर और जागणवाला का औचक निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत संतोषनगर के निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों ने कुमावत को ज्ञापन दिया कि ग्राम जागणवाला में 33/11 केवी सब स्टेशन बनकर तैयार हो चुका है लेकिन फीडर से इन्टर कनेक्शन का कार्य शेष है। इस पर कुमावत ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को अविलंब सप्लाई शुरू करने के सख्त निर्देश दिए। विभागीय टीम ने तत्काल इंटर कनेक्शन कर बिजली सप्लाई शुरू कर मौके पर ही एडीएम प्रशासन को रिपोर्ट किया। इंटर कनेक्शन का कार्य तत्काल होने पर ग्राम वासियों के चेहरों पर खुशी झलक पड़ी।

 

एडीएम प्रशासन कुमावत ने शिविर में विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान राजस्व कार्मिकों को खाता विभाजन, सीमाज्ञान इत्यादि कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश दिए। वन विभाग के कार्मिकों को शिविर में ही अधिक से अधिक पौध वितरण के निर्देश दिए। एडीएम प्रशासन कुमावत के शिविर निरीक्षण के दौरान एसडीएम संदीप चौधरी, तहसीलदार बिहारी लाल रैगर, नायब तहसीलदार नितिन पुरोहित, मदन सिंह यादव, एडीएम प्रशासन के पीए शिव कुमार व्यास समेत अन्य विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

https://x.com/rajsthan15735

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट

ALWAR// सरिस्का CTH विवाद में गरमाई ज़िला परिषद बैठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *