BIKANER//हरियालो राजस्थान अभियान के तहत एसोसिएशन की ओर से पार्क में लगाए जाएंगे कुल 1 हजार पौधे

”मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क में करीब 10 हजार पौधे लगाने का रखा गया है लक्ष्य, जल्द होगा पार्क का उद्घाटन”
बीकानेर डिस्ट्रिक्ट माइंस ऑनर एसोसिएशन ने बुधवार सुबह बीछवाल में नवनिर्मित मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क में 400 पौधों का रोपण किये गए। उप वन संरक्षक, वन्यजीव श्री संदीप कुमार छलानी ने बताया कि जिले में नवनिर्मित मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क में ग्रीन बेल्ट डेवलपमेंट हेतु वन्य जीव प्रभाग, बीकानेर द्वारा सघन वृक्षारोपण का कार्य प्रगतिरत है।
इसी कड़ी में एसोसिएशन की ओर से आज पौधरोपण किया गया। संदीप छलानी ने बताया कि एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष चांदणा, सचिव सौरव चांदणा, चेयरपर्सन राजेश चूरा, विनय डागा समेत खनन विभाग के माइनिंग इंजीनियर महेश प्रकाश पुरोहित, माइनिंग फोरमैनरमेश गहलोत, संतोष डूडी द्वारा पौधरोपण किया गया। एसोसिएशन के सहयोग से मरूधरा बायोलॉजिकल पार्क, बीछवाल में 1000 पौधे लगाये जा रहे हैं। छलानी ने बताया कि बीछवाल में नवनिर्मित मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क का उद्घाटन जल्द होना है। इस पार्क में वन विभाग की ओर से करीब 10 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
बीकानेर से जोगेंद्र इंदलिया की रिपोर्ट
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
BIKANER// सरकार की संवेदनशील पहल, मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना, दिव्यांगजनों को दे रही संबल
TONK// डिप्टी सीएम के टोंक आगमन को लेकर पदाधिकारियों की बैठक आयोजित
PALI// चण्डावल थाना में युवक की संदिग्ध मौत