BIKANER // आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया संदीप कुमार उप निरीक्षक थानाधिकारी मय जाप्ता के आसूचना संकलन व थाना ईलाका के हिस्ट्रीशीटर को चैक करने हेतु रवाना

BIKANER – बीकानेर के जसरासर नोखा पुलिस की बड़ी कार्रवाई हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार। आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया संदीप कुमार उप निरीक्षक थानाधिकारी मय जाप्ता के आसूचना संकलन व थाना ईलाका के हिस्ट्रीशीटर को चैक करने हेतु रवाना ईलाका थाना को हुआ दौराने चैकिंग थाना हाजा के हिस्ट्रीशीटर रतिराम पुत्र श्री लिछूराम जाति जाट उम्र 27 साल निवासी कुचौर अगुणी पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर से एक अवैध पिस्टल मय मैगजीन बरामद की गई तथा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज थे जिसकी जाँच रवीन्द्र सिंह सहायक उपनिरीक्षक कर रहे थे।
कार्यवाही पुलिस पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर द्वारा चलाए जा रहे, ऑपरेशन वज्र के तहत महानिरीक्षक बीकानेर ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) कैलाश सिंह सांदू के निर्देषानुसार नोखा सीओ हिमांशु शर्मा के निकट सुपरविजन थानाधिकारी संदीप कुमार मय टीम ने मुल्जिम रतिराम पुत्र लिछूराम जाति जाट उम्र 27 साल निवासी कुचोर अगुणी पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर जो थाना हाजा का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर है

BIKANER – जिसके विरूद्ध पूर्व में विभिन्न धाराओं में 13 प्रकरण जिला बीकानेर व जिला चुरू में पंजीबद्ध है, के कब्जा से एक अवैध पिस्टल मय मैगजीन बरामद की जाकर आरोपी को गिरफतार किया गया व आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया। उक्त कार्यवाही में सुरेन्द्र पचार निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना जेएनवीसी व दीपक यादव सउनि साईबर सैल बीकानेर की महत्वपूर्ण भूमिका रही
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
बीकानेर से जोगेंद्र की रिपोर्ट