BIKANER // देश को एकता के सूत्र में बांधने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। युवाओं को उनके आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए

बीकानेर पश्चिम विधायक ने रविवार को जयपुर स्थित विधायक निवास पर देश के प्रथम उद्योगमंत्री व भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। विधायक ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने जन-जन में राष्ट्रवाद की भावना का संचार किया। वे सच्चे देशभक्त थे। आज के दौर में उनके सिद्धांत बेहद प्रासंगिक हैं।
उन्होंने देश को एकता के सूत्र में बांधने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। युवाओं को उनके आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। उल्लेखनीय है कि श्री व्यास घुटनों के ऑपरेशन के पश्चात जयपुर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ डॉ. मुखर्जी के व्यक्तित्व कृतित्व पर चर्चा करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट
BIKANER // भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार देहात भाजपा की कार्यकारिणी घोषित