BIKANER // ऑपरेशन वज्र के तहत पेट्रोल पंप लूटकांड के दो ईनामी आरोपी गिरफ्तार

BIKANER

BIKANER // जसरासर पुलिस ने 3 माह से फरार पेट्रोल पंप लुटेरों को किया गिरफ़्तार, दोनों पर था 10-10 हजार का इनाम

BIKANER
BIKANER

12 अप्रैल 2025 को अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा बिना नम्बरी स्विफ्ट कार से एक ही रात में नोखा, जसरासर, मैनसर, गठलियासर, लालगढ स्थित पेट्रोल पम्पों पर सेल्समेन को धमकाकर व मारपीट कर लूट की घटना कारित की। व आमजन में भय कारित किया। जिस पर पुलिस थाना जसरासर में प्रकरण संख्या 5अप्रैल को दर्ज कर अनुसंधान संदीप कुमार, उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर द्वारा शुरू किया गया। दौराने अनुसंधान अज्ञात अभियुक्तगण को चिह्नित कर अभियुक्तगण प्रेम मेघवाल, मनीष भाखर, अर्जुन कुम्हार को गिरफ्तार कर पूर्व में न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।\

BIKANER
BIKANER

पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु विशेष अभियान व महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर द्वारा चलाए जा रहे है।ऑपरेशन वज्र के तहत भारतीय न्याय संहिता पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर में 03 माह से फरार 10000-10000 के ईनामी रखे गए।

उक्त अभियुक्तगण के विरूद्ध पूर्व में चोरी, लूटपाट व डकैती के डेढ दर्जन से अधिक मुकदमें अलग अलग थानों में दर्ज है। तथा चुरू व बीकानेर के थानों में दर्ज चोरी व डकैती के मुकदमों में वांछित चल रहे है । उक्त दोनों अभियुक्तगण शातिर प्रवृति के है जो अपने मोबाईल में सिम का प्रयोग नहीं कर रहे थे तथा। WIFI से इंटरनेट प्राप्त कर सोशल मीडिया एप से एक दूसरे से सम्पर्क कर रहे थे। उक्त दोनों अभियुक्तगण को लगातार ट्रेस कर गिरफ़्तार किया गया।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

बीकानेर से जोगेंद्र इंदलिया की रिपोर्ट

BIKANER // छत्तरगढ़ में सिंचाई विभाग की जमीन पर भू-माफिया की नजर, अतिक्रमण की कोशिश नाकाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *