BIKANER // CEO और भाजपा नेता को मिली धमकी, गैंगस्टर ने मांगी करोड़ों की फिरौती

BIKANER

BIKANER // बीकानेर में फाइनेंशियल कंपनी CEO से गैंगस्टर ने मांगी 5 करोड़ की फिरौती, श्रीगंगानगर में भाजपा नेता को भी मिली धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

BIKANER
BIKANER

बीकानेर की एक फाइनेंशियल कंपनी के CEO पीयूष शृंगारी से 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है। कॉल करने वाले ने खुद को गैंगस्टर रोहित गोदारा बताया था। पुलिस ने CEO को सुरक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही कॉल की छानबीन शुरू कर दी है। मामला जयनारायण व्यास थाने का है। वेल्थोनिक फाइनेंशियल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के CEO पीयूष शृंगारी ने पुलिस को शिकायत दी। SP कावेंद्र सिंह सागर के आदेश पर CEO के घर और आसपास वर्दी व सामान्य वर्दी में हथियारबंद पुलिस तैनात की गई है।

CEO ने बताया- 2 जुलाई की शाम को उनके पास वॉट्सऐप कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को गैंगस्टर रोहित गोदारा बताते हुए 5 करोड़ की फिरौती मांगी थी। उसने कहा था- यदि रुपए नहीं दिए तो उनके पूरे परिवार को जान से मार देंगे। कॉल के दो मिनट बाद शाम 7:15 बजे एक वॉइस मैसेज भी भेजा। 4 जुलाई को एक और वॉइस मैसेज भेजा, रुपए नहीं देने पर धमकी दी। CEO ने जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की। श्रीगंगानगर में भाजपा नेता और व्यापारी अशोक चांडक और उनके बेटे से गैंगस्टर रोहित गोदारा ने 30 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

गैंगस्टर ने फिरौती नहीं देने पर भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी दी है। गैंगस्टर ने वॉट्सऐप कॉल कर कहा आपको ऐसा झटका देंगे कि याद रखोगे। आपके साथ जो गार्ड हैं, वो भी नहीं बचा सकेंगे। आपकी सारी कमाई किसी काम नहीं आएगी, कोई खाने वाला नहीं बचेगा। पंजाब के ठेके कोई और चलाएगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ भाजपा नेता अशोक चांडक (लाल घेरे में)। अशोक चांडक ने धमकी के बाद शनिवार को कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट दी और सुरक्षा की मांग की।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

बीकानेर से जोगेंद्र इंदलिया की रिपोर्ट

BIKANER // बीकानेर में फाइनेंशियल कंपनी के CEO को मिली धमकी, 5 करोड़ की फिरौती की मांग

BIKANER // लूणकरणसर में मेघवाल-गोदारा ने किए विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *