BIKANER // बीकानेर में गैंगस्टर ने फाइनेंशियल कंपनी CEO से मांगी करोड़ों की फिरौती, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, ऑपरेशन वज्र के तहत जांच तेज़

बीकानेर में संभाग में पिछले काफी सालों से गैंगस्टर द्वारा फिरौती की मांग को लेकर धमकी के मामले बढ़ते ही जा रहा हे। इस कारण कई व्यवसायी डरे हुए है। आये दिन गैंगस्टरों द्वारा फिरौती की मांग व्यापारियों से की जा रही है। इसी क्रम में बीकानेर की एक फाइनेंशियल कंपनी के CEO पीयूष शृंगारी से पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है। कॉल करने वाले ने स्वयं को रोहित गोदारा बताया है। शृंगारी की रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने सुरक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही कॉल की छानबीन शुरू कर दी है।

वेल्थोनिक फाइनेंशियल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के CEO पीयूष शृंगारी ने पुलिस को बताया कि 2 जुलाई की शाम 7:13 बजे उनके पास मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आया। कॉल करने वाले ने स्वयं को च्च्रोहित गोदाराज्ज् बताते हुए 5 करोड़ की फिरौती मांगी और यह कहा कि यदि राशि नहीं दी गई तो उन्हें और उनके पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा। पीयूष ने अपनी शिकायत में उक्त मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया है। इसी कॉल के दो मिनट बाद 7:15 बजे पीयूष को एक वॉइस नोट भी प्राप्त हुआ। जो उनके पास सुरक्षित है। इस मैसेज में भी पांच करोड़ रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी थी।

इसके पश्चात 4 जुलाई को एक और फॉलोअप वॉइस नोट मिला। जिसमें पीयूष को दोबारा धमकी दी गई। पुलिस को दी रिपोर्ट में पीयूष ने कहा है। यह घटना अत्यंत गंभीर है। इससे परिवार की जान को वास्तविक खतरा है। प्रकरण में FIR दर्ज करने का आग्रह किया गया है।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस को पीयूष को अतिरिक्त सुरक्षा देने का आदेश दिया है। पीयूष के घर व आसपास वर्दी और सामान्य वर्दी में हथियारबंद पुलिस तैनात की गई है। पुलिस को इन बढ़ते मामलों में एक सक्रिय नेटवर्क का मिला है इनपुट। जो ऐसे व्यवसायियों की जानकारी करवाते हैं उपलब्ध, रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान भी ऐसे मामलों पर गंभीर, हाल ही में ऐसे संगठित अपराधों पर लगाम के लिए संभाग में की है विशेष अभियान ऑपरेशन वज्रकी शुरुआत।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से जोगेंद्र इंदलिया की रिपोर्ट
BIKANER // लूणकरणसर में मेघवाल-गोदारा ने किए विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास