BIKANER // बीकानेर के लूणकरणसर में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और सुमित गोदारा ने किया 27 किमी सड़क का लोकार्पण, बोले– गांवों तक पहुंच रही विकास की रोशनी

बीकानेर में 5 जुलाई को केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शनिवार को लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। दोनों ने महाजन में 132 केवी GSS का शिलान्यास किया। महाजन से सुई तक PMGS योजना के तहत 19 करोड़ 97 लाख 44 हजार रुपए की लागत से नवनिर्मित 27 किलोमीटर सड़क का लोकार्पण किया। मेघवाल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच की बदौलत आज देश में सड़क तंत्र के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।

आज गांव-गांव और ढाणियों को सड़कों से जोड़ा जा रहा है। इस 27 किलोमीटर लंबी सड़क से स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी। खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने कहा डबल इंजन की सरकार ने लूणकरणसर क्षेत्र को अनेक सौगातें दी हैं। आज क्षेत्र में पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में अनेक कार्य हो रहे हैं, जो आमजन के लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होंगे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा पहली बार एक-एक ग्राम पंचायत में इतने काम हो रहे हैं। गोदारा ने कहा सरकार स्कूलों से लेकर चिकित्सा केंद्रों तक सभी सुविधाएं मुहैया करवा रही है। इस दौरान श्याम पंचारिया, राजस्थान ग्रामीण बैंक के चेयरमैन मुकेश भारतीय, लूणकरणसर पंचायत समिति प्रधान कानाराम गोदारा, उपखंड अधिकारी दयानंद रुयल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि और अधिकारी साथ रहे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से जोगेंद्र इंदलिया की रिपोर्ट
KHAIRTHAL-TIJARA // पंडित दीनदयाल संबल शिविर में मिली प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति
BIKANER // शिविर में एक दिन में खाता विभाजन और पशुओं का टीकाकरण, ग्रामीणों को मिला राहत का लाभ