BIKANER // भाणेका, दाउदसर और सूडसर में पंडित दीनदयाल अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर, एक दिन में खाता विभाजन से लेकर टीकाकरण और बीमा पत्र तक की सुविधाएं

BIKANER – पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत शनिवार को भाणेका गांव में आयोजित शिविर में लुधियाना निवासी ओंकार सिंह, हरदीप सिंह, हरनेक सिंह, हरबंस सिंह पिसरान लखबीर सिंह ने लाड खां उर्फ नया गांव स्थित संयुक्त खाता कृषि भूमि का खाता विभाजन करने का आवेदन किया। शिविर प्रभारी के आदेश पर मामला दर्ज कर तत्काल कार्यवाही शुरू हुई। पटवारी ने भाणेका गांव से मौके और राजस्व रिकॉर्ड की रिपोर्ट ली। इस दौरान मजमे-आम में पूछताछ की गई और सभी औपचारिकताओं के बाद खाता विभाजन कर दिया गया खाता विभाजन कर इसके आदेश लाभार्थियों को सौंपे गए। हरदीप सिंह ने बताया कि वर्तमान में वे लुधियाना में निवास कर रहे हैं और इस कार्य के लिए बार-बार यहां नहीं आ सकते थे। शिविर की जानकारी मिली तो यहां आकर एक दिन में अपना काम करवाया। उन्होंने शिविर आयोजन के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत शनिवार को दाउदसर में आयोजित शिविर के दौरान पशुपालक भवरु खान ने अपनी भेड़ों के टीकाकरण करवाने के लिए कहा। उसने बताया कि उसके पास दो सौ भेड़ है। सभी को शिविर में लाना संभव नहीं है। यदि विभाग द्वारा उसके घर में टीके लगवा दिए जाएं, तो उसे बड़ा लाभ होगा। शिविर प्रभारी नद इसे गंभीरता से लेते हुए पशुपालन विभाग के अधिकारियों को पशुपालक के घर जाकर उसके समस्त पशुओं को टीकाकरण के निर्देश दिए। तीन में शिविर के दौरान ही सभी पशुओं के टीके लगाकर उन्हें सुरक्षा चक्र प्रदान किया।
शनिवार को सूडसर में आयोजित शिविर में मालाराम, रतिराम और राजू राम पुत्र भैराराम उपस्थित हुए और अपनी संयुक्त खातेदारी भूमि का सहमति से विभाजन करने की मंशा प्रकट की। तहसीलदार के निर्देश पर गिरदावर और पटवारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौका रिकॉर्ड और सहमति के अनुसार विभाजन प्रस्ताव तैयार किया। जिसकी सहमति आदेश शिविर के दौरान जारी कर दिए गए। तीनों भाइयों ने राज्य सरकार का आभार जताते हुए कहा कि इतनी आसानी से उनका काम हो गया। अब बैंक से लोन और सहकारी संस्थाओं से लाभ लेने सहित अन्य कार्यों में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के बीमा पत्र किए जारी शनिवार को भाणेका गांव में आयोजित शिविर में पशुपालकों ने सर्वाधिक लाभ उठाया। मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत 15 पशुओं के बीमा पत्र जारी किए गए खीयाराम ने पशुओं के बीमा प्रमाण पत्र जारी करवाया वहीं 620 पशुओं का निशुल्क टीकाकरण, 60 पशुओं में लंगड़ा बुखार और 200 में लंबी से बचाव के टीके लगाए गए। साथ ही पशु पोषण, कृत्रिम गर्भाधान, उन्नत नस्ल सुधार आदि सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से जोगेंद्र इंदलिया की रिपोर्ट
BIKANER // हिम्मतसर में नाबार्ड और किसान संगठन ने किया पौधारोपण, सहजन के पौधे वितरित