BIKANER // श्रीडूंगरगढ़ में खेत की ढाणी से गहने व नकदी चोरी, आरोपी फरार

बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ थाने में एक नामजद के खिलाफ ढाणी में घुसकर चोरी करने का शक जताते हुए मामला दर्ज हुआ है। थानाधिकारी जितेंद्र कुमार स्वामी ने बताया गांव बाडेला की रोही में एक खेत में काश्तकार के रूप में परिवार सहित रहने वाले पारेवडा, सांडवा निवासी 32 वर्षीय राजूराम पुत्र गोपालराम जाट ने अपने खेत पड़ौसी मिंगसरिया निवासी सुरेंद्रसिंह के खिलाफ चोरी का शक होने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 3 जुलाई 2025 की सुबह करीब 9.30 बजे परिवादी अपने खेत में परिवार सहित निनाण कर रहा था।
जब वह ढाणी वापिस आया तो देखा गेट का ताला टूटा हुआ और बैगों में से सामाना बिखरा हुआ था। परिवादी की पत्नी ने सामान संभाला तो बेगों में कपड़ों के बीच छुपाए हुए सोने के गहने जिनमें 50 ग्राम की सोने की रखड़ी, 10 ग्राम का मंगलसूत्र, 15 ग्राम एक कंठी, तीन छोटे फुलड़े, अंगूठी, नाक का लुंग, झूमर के टूटे हुए घुघरे, 100 ग्राम चांदी की पायल, एक चांदी का सिक्का, 2500 नगदी रूपए, दस्तावेज, आधार कार्ड इत्यादि चोरी हो गए है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
परिवादी ने बताया कि उसने पैर के निशानों का पीछा किया तो उसके मकान से करीब 300 मीटर दूर एक थैला और बिजली का सामान, कपड़े बिखरे हुए मिले। उसी के पास पड़ौसी खेत का काश्तकार आरोपी मिला। उसने वहां किसी को देखने से मना कर दिया। परिवादी थोड़ा आगे गया परंतु उसे कोई नहीं मिला तो वापस अपने खेत लौटा तो आरोपी वहां से भाग गया। जिसमें पैरों के निशान हुबहू मिल रहें थे। जब अपने रिश्तेदारों के साथ उसके घर गए व वह नहीं मिला और घटना के बाद से लगातार फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल रामस्वरूप को दी है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट
BIKANER // बीकानेर देहात भाजपा हर बूथ पर मनाएगी श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती
BIKANER // चलती 108 एंबुलेंस में जन्मी बच्ची, मां और बेटी दोनों सुरक्षित