BIKANER // अंत्योदय संबल पखवाड़ा: चाण्डासर में पुश्तैनी भूमि का आपसी सहमति से खाता विभाजन

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत कोलायत के ग्राम पंचायत चाण्डासर में शुक्रवार को आयोजित शिविर के दौरान द्रोपदी, मोहनलाल, रूकमादेवी, श्यामसुन्दर की पुश्तैनी भूमि का आपसी सहमति से खाता विभाजन किया गया। शिविर प्रभारी ने बताया कि पुश्तैनी भूमि में सभी का सम्मिलित खाता दर्ज था। खातेदार, खाता विभाजन की प्रक्रिया से अनजान थे।
शिविर में प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुरानी भूमि विवाद संबंधी समस्या का तुरंत समाधान किया गया। कैम्प में तहसीलदार पूनम कंवर ने आपसी सहमति से खाता विभाजन करवाने के लिए खातेदारों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि खाता विभाजन होने पर राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजना का लाभ मिल सकेगा। इस दौरान खातेदारों ने खाता विभाजन के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। शिविर में भू.अ. निरीक्षक अशोक कुमार मेघवंशी, पटवारी दयालसिंह शेखावत व रविन्दर बंजारा द्वारा खाता विभाजन प्रस्ताव तैयार कर, तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
जिस पर तहसीलदार ने तुरन्त खाता विभाजन का आदेश जारी किया। प्रार्थीयान का एक ही दिन में राजस्व रिकॉर्ड में अलग-अलग खाते दर्ज हो गए। सभी ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल का धन्यवाद व्यक्त किया। द्रोपदी ने कहा कि अब हम सभी को सरकारी योजनाओं सहित अन्य लाभ से वंचित नहीं रहना पड़ेगा।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट
BANSWARA // इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया
BIKANER // 13 वर्षों से लटकी है फायर वर्क्स मार्केट की फाइल पटाखा कारोबार संकट में