BIKANER // तीस साल बाद मिला आवासीय पट्टा अब मिल सकेगा ऋण

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत शुक्रवार को खाजूवाला की ग्राम पंचायत 7 PHM में आयोजित शिविर ने मनीराम पुत्र गंगाराम के लिए यादगार साबित हुआ। उसे अपने आवास का पट्टा मिला, तो उसने सरकार का आभार जताया। उसने बताया कि वह मेहनत-मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का पेट भर रहा है।
BIKANER जीवन की आवश्यकताएं बढ़ी तो बैंक से लोन लेकर कोई नया काम करने की सोची। लेकिन बैंक जाने पर पता चला कि आवासीय पट्टे बिना भूमि पर ऋण मिलना संभव नहीं है। इसने एक बार निराश कर दिया, लेकिन शुक्रवार को 7 PHM में कैंप की जानकारी मिली, तो शिविर में पट्टा बनवाने का आवेदन किया और हाथोंहाथ पट्टा मिल गया।उसने बताया कि अब उसे बैंक से ऋण लेने में कोई परेशानी नही आएगी। उसने अभियान के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया और कहा कि शिविर ने मुझ जैसे गरीब व्यक्ति को सम्मानपूर्वक जीने का अवसर दिया है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
बीकानेर से जोगेंद्र की रिपोर्ट
BIKANER // शिविर में दिव्यांग मदनलाल की रुकी पेंशन बहाल
BIKANER // 81.61 करोड़ की लागत से बनेंगे 20 नए अटल प्रगति पथ