BIKANER // खाजूवाला शिविर में दस्तावेजों की कमी हुई दूर, दिव्यांग मदनलाल की पेंशन फिर हुई शुरू

बीकानेर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत शुक्रवार को खाजूवाला के कुंडल ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर 30 वर्षीय दिव्यांग मदनलाल पुत्र मोहन राम के लिए राहत लाया। मदनलाल ने बताया कि दस्तावेजों की कमी के कारण पिछले कुछ समय से उसकी पेंशन का सत्यापन नहीं हो पाया और पेंशन रुक गई।
शुक्रवार को वह शिविर में पहुंचा और तो अधिकारियों ने आवश्यक कमियां दूर करते हुए सत्यापन कर दिया, जिससे पेंशन पुनः शुरू हो गई। यह उसके लिए बड़ी सहायता थी। उसने इन शिविरों के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया और कहा कि शिविर जरुरतमंदो के लिए बड़ा संबल बने हैं।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से शिव तावन्य की रिपोर्ट
BIKANER // 81.61 करोड़ की लागत से बनेंगे 20 नए अटल प्रगति पथ