BIKANER // डेली तलाई व सम्मेवाला शिविरों का निरीक्षण, एडीएम रामावतार कुमावत ने धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी, दिए सुधार के निर्देश

एडीएम प्रशासन रामावतार कुमावत ने पूगल क्षेत्र की ग्राम पंचायत डेली तलाई और सम्मेवाला में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया। डेली तलाई में पीएचसी भवन निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। ढीले विद्युत तारों को मौके पर ही कसवाया गया।

श्री कुमावत ने पेंशन सत्यापन, सीमाज्ञान प्रकरणों के निस्तारण, खाद्य सुरक्षा सूची के सुधार, और बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया। वन विभाग को पौध वितरण और कृषि विभाग को ड्रिप/फव्वारा स्वीकृति शिविर में ही जारी करने को कहा।
सम्मेवाला में ई-मित्र सेवाओं की सूची चस्पा करने, पशुपालन चिकित्सकों को वेशभूषा में उपस्थित रहने और जलदाय विभाग के कर्मचारियों को पूरी जानकारी के साथ आने के निर्देश दिए। कम प्रगति पर असंतोष जताते हुए एडीएम ने आगामी शिविरों में कार्यों में सुधार लाने के निर्देश दिए।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से जोगेंद्र की रिपोर्ट
BIKANER // आपसी रंजिश के चलते दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक को लाठी डंडों से पीटा