BIKANER // बिना हाथों के किया जमीन बंटवारे पर सहमति

BIKANER

BIKANER // बीकानेर शिविर में भावुक पल, बिना हाथों वाले भाई ने पैर के अंगूठे से जमीन बंटवारे पर दी सहमति

BIKANER
BIKANER

बीकानेर में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़े के तहत गुरुवार को लालमदेसर में आयोजित शिविर में बेहद भावुक क्षण आया, जब सभी की आँखें वहीं ठहर गई। शिविर के दौरान पलाना के पांच भाई अपनी भूमि के बंटवारे के लिए उपस्थित हुए। इनमें से एक भाई शंकरलाल पुत्र पूराराम जाट के दोनों हाथ नहीं थे। जब दस्तखत की बारी आई तो पटवारी श्रवणनाथ सिद्ध ने जमीन पर कागज एवं इंकपैड रख शंकरलाल के पैर के अंगूठे के निशान करवाए।

पांचों भाइयों ने अपनी 8.48 हेक्टेयर भूमि का आपसी सहमति से बंटवारा करवाया। कैंप में ही इसके आदेश होकर नामांतरण भी दर्ज हो गया। पांचों भाइयों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर आयोजित हो रहे। इन शिविरों की प्रशंसा की और कहा सरकार की मंशा के अनुसार इन शिविरों में अधिकारियों द्वारा मानवीय दृष्टिकोण से कार्य करते हुए आमजन को राहत पहुंचाई जा रही है।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट

TONK // टोंक में गौकशी पर भाजपा का विरोध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *