BIKANER // बीकानेर के लाखूसर गांव में सोलर प्लांट के लिए सैकड़ों खेजड़ी काटी गई, वन प्रेमियों ने किया विरोध प्रदर्शन और चेताया आंदोलन

बीकानेर छतरगढ़ लाखूसर गांव में खेजड़ी काटने से फिर उग्र हुए वन प्रेमी। सोलर पॉवर प्लांट में काटी गई सैकड़ों खेजड़ी।

जिसके बाद वन प्रेमियों में भारी रोष। वन प्रेमियों ने की कार्रवाई की मांग। जिसके बाद छतरगढ़ पुलिस ने संभाला मोर्चा। छतरगढ़ सब इंसपेक्टर सुरेंद्र बारुपाल पुलिस जाब्ते सहित उस दौरान मौजूद रहे। वन माफियाओं खिलाफ कार्रवाई को लेकर होगा बड़ा आंदोलन। वन प्रेमियों ने किया आह्वान।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट