BIKANER // चारागाह विकास से जुड़े कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित

जलग्रहण विभाग द्वारा ग्राम कतरियासर में करवाए जा रहे चारागाह विकास कार्यों की समीक्षा के लिए जिला परिषद सभागार में मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में काजरी प्रभारीनवरतन पंवार, केन्द्रीय शुष्क वानिकी सस्थान के प्रमुख वैज्ञानिक जगन सिंह गोरा, लाल चन्द गोदारा, वैज्ञानिक और नर्सरी प्रभारी सीआईएएच चन्द्र भान सिंह, डीसीएफ वन्य जीव ए.एस गोदारा, एसोसिएट प्रोफेसर कृषि अनुसंधान केन्द्र एसकेआरयू बीकानेर, मुकेश गहलोत, सहायक निदेशक बागवानी, लक्ष्मण सिंह सहायक कृषि अधिकारी बागवानी, रमेश अरोड़ा बागवानी कन्सलटेन्ट, तुलसीराम चैधरी, सेवानिवृत उपनिदेशक (आयुर्वेद), निर्मल बरड़िया और प्रभारी नव वैदिक ग्राम उपस्थित रहे।
विभाग की ओर से अति.मुख्य अभियन्ता भूपसिंह, अधिशाषी अभियन्ता महेश कुमार अजाड़ीवाल,दिनेश चन्द्र पाण्डेय, श्रीगोपाल मोहता और कई स्टाफ उपस्थित रहे। वैज्ञानिक एवं विशेषज्ञों ने इस क्षेत्र में विकसित होने वाले मेडिसिनल, बागवानी और छायादार पौधों की जानकारी दी। साथ ही चारागाह के लिए उपयुक्त बीज, सिंचाई के साधनों और क्षेत्रों को एक शैक्षणिक एवं ग्रामीण जीवकोपार्जन का स्वरूप देने हेतु विभिन्न विधियों पर विचार विमर्श किया।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
बीकानेर से जोगेंद्र इंदलिया की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
KHAIRTHAL-TIJARA // ततारपुर फायरिंग केस में पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन
BIKANER // डॉक्टर्स डे पर बीकानेर में डॉक्टरों का सम्मान
BIKANER // विधायक निधि से स्कूल में संसाधन उपलब्ध