BIKANER // बीकानेर में ADM रामावतार कुमावत की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक, कई विभागों को दी चेतावनी और मांगी पुनः रिपोर्ट

बीकानेर में 30 जून को ADM प्रशासन रामावतार कुमावत ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार की वर्ष 2024-25 और 2025-26 की बजट घोषणाओं को लेकर। विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली।

बैठक में कुमावत ने बजट घोषणाओं की क्रियान्विति को लेकर जमीन आवंटन, वित्तीय स्वीकृति समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कुछ विभागों में कम प्रोग्रेस पर नाराजगी जाहिर की। जोधपुर डिस्कॉम, RVPNL, PHED, IGNP, DDR, मेडिकल कॉलेज द्वारा पिछले तीन महीनों की प्रोग्रेस नहीं बताने पर। नाराजगी जाहिर करते हुए दुबारा रिपोर्ट मांगी गई। वहीं IGNP समेत कुछ विभागीय अधिकारियों के बैठक में न आने पर नोटिस जारी किया गया।
ADM ने सांखला फाटक, बीकानेर-कोटपूतली ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे, सिरेमिक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, स्पाइनल इंजरी सेंटर, आदर्श सौर ग्राम चयन, पांचू में PWD का सहायक अभियंता कार्यालय, विभिन्न GSS बनाने को लेकर संबंधित विभागाध्यक्षों से प्रोग्रेस जानी। कुमावत ने विभागाध्यक्षों को बजट घोषणाओं की क्रियान्विति को धरातल पर उतारने को लेकर अच्छे से मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। बैठक में ADM सिटी रमेश देव, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, BDA सचिव कुलराज मीणा समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से जोगेंद्र इंदलिया की रिपोर्ट
BIKANER // ADM रामावतार कुमावत ने दियातरा व चकबंधा शिविरों का निरीक्षण किया