BIKANER // दियातरा व चकबंधा में शिविरों का निरीक्षण, ADM ने आवासीय पट्टे बांटे, विभागों को दी सख्त हिदायतें

बीकानेर में 30 जून को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के नोडल अधिकारी और अतिरिक्त जिला कलक्टर रामावतार कुमावत ने सोमवार को। कोलायत की ग्राम पंचायत दियातरा एवं चकबंधा नं 1 में लगे शिविरों का निरीक्षण किया।

शिविर में मौके पर विद्युत विभाग एवं PHED विभाग के कार्यों की प्रगति नहीं पाए जाने पर ADM प्रशासन ने अधिकारियों को शिविर में प्राप्त होने वाले प्रार्थना-पत्रों को गंभीरता से लेते हुए। उनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए।
ADM प्रशासन ने ग्राम पंचायत चकबंधा न. 1 के निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की। शिविर प्रभारी को मास्टर कन्ट्रोल रजिस्टर संधारित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान SDM कोलायत राजेश नायक, तहसीलदार पूनम कंवर समेत अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से जोगेंद्र इंदलिया की रिपोर्ट
JODHPUR // तुषार कपूर और गुलशन ग्रोवर का जोधपुर में फिल्मी स्वागत