BIKANER // युवा शक्ति के छोटे प्रयास से बड़ा बदलाव, बीकानेर में विद्यार्थियों के लिए खुली सामूहिक लाइब्रेरी, समाजसेवा का अद्भुत उदाहरण

बीकानेर में अगर युवा शक्ति समाज को दिशा देने की पहल करे तो मामूली प्रयास भी बड़े बदलाव ला सकते हैं। यह लाइब्रेरी विद्यार्थियों को उनकी पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मददगार साबित होगी। इस मौके पर कर्मकांडी पंडित नथमल पुरोहित ने कहा कि युवाओं की यह पहल समाजसेवा का बेहतरीन उदाहरण है। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने कहा लाइब्रेरी खुलने से युवाओं को खासी सहूलियत होगी।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में आसानी होगी। सही मार्गदर्शन के अभाव में युवा किताबों से दूर होकर मोबाइल के करीब हो रहे हैं। शिक्षा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने तथा ज्ञान को व्यवसायिक लाभ से मुक्त करने के उद्देश्य से इसकी स्थापना की। इसमें विद्यार्थियों से केवल 100 रूपए मासिक अनुशासन शुल्क लिया जाएगा। जिससे संचालन की नियमितता बनी रहे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
कार्यक्रम में विजय आचार्य, अखिलेश प्रताप सिंह, गोकुल जोशी, विक्रम सिंह राजपुरोहित, दाऊ लहरी, बृजमोहन पुरोहित, भवानी पाईवाल, अनिल शुक्ला, चंद्रमोहन जोशी, कौशल शर्मा, भगवान सिंह मेड़तिया,कैलाश भार्गव, सुनील भांभू,अयूब कायमखानी,आशा आचार्य, अनिल हर्ष, पवन स्वामी, ऋषि पारीक, गणेश सेवग, मांगीलाल गोदारा, काननाथ गोदारा, सुनील रामावत, मुकुंद व्यास, नवनीत व्यास, गजेंद्र सिंह भाटी, दिनेश पारीक, जितेंद्र श्रीमाली, जय किशन पुरोहित, भैरू तंवर, गिरधर जोशी, अनिल पुरोहित, सुरेन्द्र जोशी, विपिन पुरोहित, गोविंद शर्मा, बजरंग तंवर, अमित व्यास, राजेंद्र व्यास, भव्यदत्त भाटी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से जोगेंद्र इंदलिया की रिपोर्ट
BIKANER // बांद्रा बास में गंदगी के खिलाफ जनवादी महिला समिति का प्रदर्शन