BIKANER // बीकानेर में ब्रह्म बगीचा प्रन्यास द्वारा समाजसेवी नरसी कुलरिया का नागरिक अभिनंदन, अतिथियों ने सेवा को बताया भगवान की आराधना

बीकानेर में ब्रह्म बगीचा प्रन्यास के तत्वावधान में प्रतिष्ठित समाजसेवी और उधोगपति नरसी कुलरिया का नागरिक अभिनंदन समारोह ब्रह्म बगीचा स्थित मुक्तिनाथ महादेव मंदिर में आयोजित हुआ। अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता मुक्ति संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट हीरालाल हर्ष ने की तथा समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार कवि कथाकार राजेन्द्र जोशी रहे।
सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ जरूरतमंद की सेवा करना भगवान की आराधना करने के समान होता है। मुक्तिनाथ महादेव लाखों भक्तों के श्रद्धा और आस्था के केंद्र है। मैं जब भी मुक्तिनाथ महादेव मंदिर आता हूं। तो मुझे सुकून मिलता है। इस अवसर पर अतिथियों ने नरसी कुलरिया को शाल, श्रीफल अभिनंदन पत्र एवं स्मृति चिह्न भेटकर अभिनंदन किया गया। अभिनंदन पत्र का वाचन भंवरलाल व्यास ने किया।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
इस अवसर पर भारतीय तीरंदाजी टीम के प्रशिक्षक अनिल जोशी, ब्रह्म बगीचा के व्यवस्थापक बृज गोपाल जोशी, तैराकी कोच गिरिराज जोशी, मुरलीमनोहर पुरोहित, शंशाक शेखर, ज्योति प्रकाश रंगा, हर्ष अमरेश्वर ट्रस्ट के सचिव रविंद्र हर्ष सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से जोगेंद्र इंदलिया की रिपोर्ट
CHITTORGARH // कपासन नगरपालिका में बोर्ड बैठक बुलाने की मांग तेज
BIKANER // जनसंपर्क कार्यालय ने रोटरी क्लब अध्यक्ष सुनील सारड़ा का किया सम्मान