BIKANER // बीकानेर में ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल गंगाधर का निधन

BIKANER

BIKANER // फर्ज निभाते हुए बीकानेर के कांस्टेबल गंगाधर ने तोड़ा दम, नापासर थाने में पसरा मातम, साथियों ने दी श्रद्धांजलि

BIKANER
BIKANER

बीकानेर में कभी मुस्कुराता हुआ ड्यूटी पर खड़ा कांस्टेबल गंगाधर कड़वासरा अब सिर्फ यादों में रह गया। नापासर थाना इस समय गहरे शोक में डूबा है। रविवार सुबह 5.30 बजे नापासर थाने में ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल गंगाधर (उम्र 33) अचानक शौचालय के पास गिर पड़े। चेतना खो बैठे गंगाधर को तुरंत थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार, HM गोकुलचंद मीणा और अन्य साथियों ने नापासर अस्पताल पहुंचाया।

BIKANER
BIKANER

फिर हालत गंभीर होने पर बीकानेर ट्रॉमा सेंटर और वहां से जयपुर रेफर किया गया। रविवार की रात एवं उगते सोमवार सुबह एक बजे जयपुर में इलाज के दौरान गंगाधर ने अंतिम सांस ली। HM गोकुल चंद मीणा ने बताया गंगाधर को गत 26 जनवरी पर बीकानेर जिला मुख्यालय पर उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया था। गंगाधर बेहद जिम्मेदार और संवेदनशील सिपाही थे।

गंगाधर की मृत्यु की सूचना मिलते ही नापासर थाने में गम का माहौल छा गया। आज नापासर ने न सिर्फ एक कांस्टेबल। बल्कि एक नेकदिल इंसान खो दिया है। नापासर थाने के SHO लक्ष्मण सुथार, ASI जगदीश कुमार, HM गोकुल चंद मीणा, हेड कांस्टेबल मूलाराम, हेड कांस्टेबल किशन सिंह, सहित थाने के जवानों ने अपने साथी को श्रद्धांजलि दी है।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट

DUNGARPUR // राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस पर डूंगरपुर में उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं का सम्मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *