BIKANER // फर्ज निभाते हुए बीकानेर के कांस्टेबल गंगाधर ने तोड़ा दम, नापासर थाने में पसरा मातम, साथियों ने दी श्रद्धांजलि

बीकानेर में कभी मुस्कुराता हुआ ड्यूटी पर खड़ा कांस्टेबल गंगाधर कड़वासरा अब सिर्फ यादों में रह गया। नापासर थाना इस समय गहरे शोक में डूबा है। रविवार सुबह 5.30 बजे नापासर थाने में ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल गंगाधर (उम्र 33) अचानक शौचालय के पास गिर पड़े। चेतना खो बैठे गंगाधर को तुरंत थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार, HM गोकुलचंद मीणा और अन्य साथियों ने नापासर अस्पताल पहुंचाया।

फिर हालत गंभीर होने पर बीकानेर ट्रॉमा सेंटर और वहां से जयपुर रेफर किया गया। रविवार की रात एवं उगते सोमवार सुबह एक बजे जयपुर में इलाज के दौरान गंगाधर ने अंतिम सांस ली। HM गोकुल चंद मीणा ने बताया गंगाधर को गत 26 जनवरी पर बीकानेर जिला मुख्यालय पर उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया था। गंगाधर बेहद जिम्मेदार और संवेदनशील सिपाही थे।
गंगाधर की मृत्यु की सूचना मिलते ही नापासर थाने में गम का माहौल छा गया। आज नापासर ने न सिर्फ एक कांस्टेबल। बल्कि एक नेकदिल इंसान खो दिया है। नापासर थाने के SHO लक्ष्मण सुथार, ASI जगदीश कुमार, HM गोकुल चंद मीणा, हेड कांस्टेबल मूलाराम, हेड कांस्टेबल किशन सिंह, सहित थाने के जवानों ने अपने साथी को श्रद्धांजलि दी है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट
DUNGARPUR // राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस पर डूंगरपुर में उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं का सम्मान