BIKANER// शिवरतन शर्मा पूर्व प्रधान एवं भाजपा नेता के गांव में कृषि मंत्री ने लगाई किसान चौपाल

सूरतगढ़ से जयपुर जाते समय अर्जनसर में सड़क के किनारे किसानों को देखकर रुके कृषि मंत्री। किसानों से ली जानकारी और संवाद करने के लिए सड़क पर ही लगा दी चौपाल। किसानों ने उनके लिए जिंदाबाद के नारे और किसान हित में कार्य करने के लिए दिया साधुवाद। कृषि से संबंधित औजार दरांती और ऑर्गेनिक सब्जियों में टिंडे कृषि कीये भेंट।
फर्टिलाइजर और पेस्टीसाइड के बारे में किसानों से गहराई से पूछताछ कर रहे हैं। किसान जगदीश प्रसाद ओझा हजारी राम गोदारा, पतराम ठकरानी रामचंद्र गोसाई लक्ष्मीनारायण ओझा, दलीप भादू सत्यनारायण हनुमान सिंह इत्यादि बता रहे हैं। किसानों से जुड़ी समस्याएं कृषक रामचंद्र गोसाई ने कृषि मंत्री को साफा पहना कर स्वागत किया।
हजारी राम गोदारा ने कृषि मंत्री को फसल काटने की दांती भेंट की। पतराम ठकरानी ने ऑर्गेनिक सब्जी के रूप में खेत के टिंडे भेंट किया विप्र फाउण्डेशन अर्जनसर ने किया दुपट्टे से स्वागत। किसानों के आग्रह पर चढ़े ट्रैक्टर और निकल गई किसान यात्रा।
बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
BIKANER//बज्जू में आयोजित मेघवाल समाज के द्वितीय महासम्मेलन में बोले केन्द्रीय मंत्री मेघवाल
BIKANER // सांख्यिकी दिवस पर जिला स्तरीय कार्यशाला और समारोह का आयोजन।