BIKANER// DMFT योजना अंतर्गत 1.60 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का किया शिलान्यास।

बीकानेर में 29 जून को केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा किसी भी समाज का विकास शैक्षणिक उत्थान से ही संभव है। बालिका शिक्षित होगी तो दो घरों का विकास होगा। जिससे समाज उन्नति की राह पकड़ेगा। रविवार को बज्जू में मेघवाल समाज की धर्मशाला व छात्रावास भूमि पर आयोजित मेघवाल समाज के द्वितीय महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
मंत्री मेघवाल ने शैक्षणिक उत्थान को लेकर भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं और सांसद कोटे के तहत 50 लाख की घोषणा मेघवाल समाज की छात्रावास व धर्मशाला के विकास के लिए की। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, जिला परिषद CEO सोहन लाल जाट, मेघवाल महापंचायत बज्जू संस्था अध्यक्ष लक्ष्मण चौहान, मोहनलाल मेघवाल, एडवोकेट गोरधन राम लीलड, भूप सिंह भाटी, रिटायर्ड RPS जीवन राम गोदारा, गुमान सिंह राजपुरोहित, श्रीराम विश्नोई, धर्मवीर गिरी, सूर्यवीर सिंह चौधरी, करणाराम लीलर, अनोपराम मेघवाल, पप्पू राम बारूपाल, किशनलाल इणखिया, मांगीलाल मेघवाल, महावीर सिंह चारण, कैलाश बिठनोक,
गोगड़िया वाला सरपंच कालूराम मेघवाल, बांगड़सर सरपंच प्रतिनिधि करणाराम मेघवाल, कैलाश चंदेल, इमीलाल नैण, रमेश ज्याणी, सूर्यवीर सिंह चौधरी, करनाराम गर्ग, एडिशनल SP ग्रामीण कैलाश सिंह सांधू, बज्जू उपखंड अधिकारी संदीप चौधरी, कोलायत सीओ संग्राम सिंह, बज्जू CI आलोक कुमार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
BIKANER // सांख्यिकी दिवस पर जिला स्तरीय कार्यशाला और समारोह का आयोजन।
BIKANER // 19 सेमी की विशाल एड्रिनल फिओक्रोमोसाइटोमा ट्यूमर की सफल शल्य चिकित्सा।
TONK // ब्रह्माकुमारीज़ के राजयोग भवन में छः दिवसीय किड्स समर कार्निवल संपन्न