BIKANER // सांख्यिकी दिवस पर जिला स्तरीय कार्यशाला और समारोह का आयोजन।

बीकानेर में 29 जून को Prof. P. C. महालनोबिस के जन्मदिवस को ‘सांख्यिकी दिवस’ के रूप में मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यशाला एवं समारोह का आयोजन रविवार को गजनेर रोड स्थित अतिथि रेस्टोरेंट में हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अति. जिला कलेक्टर रमेश देव मौजूद रहे। अध्यक्षता सेवानिवृत्त निदेशक इंदीवर दुबे ने की। कार्यक्रम में जिले के कार्यरत और सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

मुख्य आयोजना अधिकारी अमर सिंह चांदोलिया ने Prof. P. C. महालनोबिस के जीवन पर प्रकाश डाला। उनकी उपलब्धियों के बारे में बताया। संयुक्त निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी रोहिताश्व सूनिया ने भारत सरकार द्वारा निर्धारित थीम ‘राष्ट्रीय सैंपल सर्वे के 75 वर्ष विषय पर आयोजित कार्यशाला एवं विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में बताया।
ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी पांचू संदीप कुमार ने NSS, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी बीकानेर महावीर प्रसाद ओझा ने जीवनांक सांख्यिकी और सहायक सांख्यिकी अधिकारी अजय सिंह शेखावत ने कृषि सांख्यिकी विषय पर प्रेजेंटेशन दिया गया।
अति. जिला कलेक्टर रमेश देव ने जिला एक दृष्टि फोल्डर वर्ष 2025 और विभिन्न ब्लॉकों के वर्ष 2025 के ब्लॉक एक दृष्टि फोल्डर का विमोचन किया। सांख्यिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। सहायक निदेशक ममता ने आभार जताया। कार्यशाला का संचालन सेवानिवृत्त सांख्यिकी अधिकारी बलविंद्र चुघ ने किया।
बीकानेर से जोगेंद्र इंदलिया की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
BIKANER // 19 सेमी की विशाल एड्रिनल फिओक्रोमोसाइटोमा ट्यूमर की सफल शल्य चिकित्सा।