BIKANER // भारत में ऑपरेट की गई सबसे बड़ी एड्रिनल ट्यूमर्स में से एक।

मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क हुआ ऑपरेशन।
प्रिंस बिजय सिंह मेमोरियल अस्पताल, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर में एक दुर्लभ और जटिल ऑपरेशन में 19 सेंटीमीटर की विशाल एड्रिनल फिओक्रोमोसाइटोमा ट्यूमर को सफलतापूर्वक हटाया गया। यह ट्यूमर भारत में अब तक ऑपरेट किए गए सबसे बड़े एड्रिनल ट्यूमर्स में से एक माना जा रहा है।
BIKANER//इस जटिल शल्य चिकित्सा का नेतृत्व प्रो. डॉ. मुकेश चन्द्र आर्य, विभागाध्यक्ष यूरोलॉजी ने किया। उनके साथ डॉ. योगेन्द्र, डॉ. अभिषेक और डॉ. नरेंद्र ने सटीक योजना और कुशल तकनीकी के साथ ओपन राइट एड्रिनलेक्टॉमी संपन्न की।
प्रो. डॉ. मुकेश आर्य ने कहा,“यदि किसी रोगी को बार-बार रक्तचाप बढ़ने, दिल की धड़कनों में तेजी और अत्यधिक पसीना आने की शिकायत हो, तो उसे फिओक्रोमोसाइटोमा जैसे सेकंडरी कारणों के लिए अवश्य जांच कराना चाहिए। समय पर निदान और उपयुक्त सर्जिकल सेंटर में रेफरल जीवन बचा सकता है।”
ऑपरेशन के बाद संस्थान के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा की “ऐसी उपलब्धियां हमारे संस्थान को गौरव और राष्ट्रीय पहचान दिलाती हैं और उत्कृष्टता की परंपरा को आगे बढ़ाती हैं।
बता दे यह ऑपरेशन मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना के तहत नि:शुल्क किया गया। इस ऐतिहासिक ऑपरेशन ने पीबीएम अस्पताल और एसपी मेडिकल कॉलेज, बीकानेर की उच्च सर्जिकल दक्षता और विभागीय समन्वय को दर्शाया है।
बीकानेर से जोगेंद्र इंदलिया की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
TONK // ब्रह्माकुमारीज़ के राजयोग भवन में छः दिवसीय किड्स समर कार्निवल संपन्न