BIKANER//पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा अंतर्गत लग रहे शिविरों से आमजन को पहुंचाएं अधिकतम राहत- विश्राम मीणा, संभागीय आयुक्त।

संभागीय आयुक्त ने ऊपनी और कल्याणसर नया शिविरों का किया औचक निरीक्षण।
बीकानेर में 28 जून को संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा अंतर्गत डूंगरगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत ऊपनी और कल्याणसर नया में आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मीणा ने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार की ओर से लगाए जा रहे शिविरों के जरिए आमजन को अधिकतम लाभ पहुंचाएं। मीणा ने दोनों ही जगह पौधरोपण किया।
BIKANER//साथ ही सॉयल हेल्थ कार्डों का वितरण भी किया। संभागीय आयुक्त ने उद्यानिकी विभाग की स्वीकृतियां भी किसानों को जारी की। साथ ही मौके पर ही तहसीलदार से खाता विभाजन भी करवाया। एसडीएम उमा मित्तल ने बताया कि शुक्रवार को शिविर में सहमति से एक रास्ता मंजूर कर दो रेवन्यू विलेज को जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य भी किया गया।
जिसकी सभी ग्रामवासियों ने भूरि भूरि प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्रीमती उमा मित्तल, बीडीओ मनोज धायल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बीकानेर से जोगेंद्र इंदलिया की रिपोर्ट
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
JAIPUR // भजनलाल शर्मा को हटाने की साजिश वाले बयान पर BJP का पलटवार