BIKANER // संपर्क पोर्टल पर परिवेदनाओं का औसत निस्तारण समय घटा, एडीएम ने अधिकारियों को शिविरों में तेजी लाने के दिए निर्देश

बीकानेर में संपर्क पोर्टल पर अपलोड प्रकरणों की जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक शुक्रवार को एडीएम सिटी रमेश देव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। एडीएम सिटी ने बताया कि जून माह में संपर्क पोर्टल पर परिवेदनाओं का डिस्पोजल टाइम 30 से घटकर 23 दिन हो गया है।

मई माह में यह टाइम 30 दिन था एडीएम सिटी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। लिहाजा अधिकारीगण इन शिविरों में लंबित परिवेदनाओं का लोकल स्तर पर ही अधिक से अधिक निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाएं।
बैठक में एडीएम सिटी ने डीएसओ के लिए इस बात को लेकर ताली बजवाई कि रसद विभाग ने सैंकड़ों की संख्या में लंबित परिवेदनाओं को जल्द स् जल्द निस्तारित करते हुए उन्हें इकाई के स्तर पर ले आए देव ने बताया कि तीन महीने से छह महीनों के बीच लंबित कुल 45 परिवेदनाओं में सर्वाधिक 21 नोखा ईओ के स्तर पर है। 44 परिवेदनाएं ऐसी हैं जो अधिकारियों के स्तर पर टाइमलाइन एक्सक्लेरेट हुई। बैठक में एडीएम सिटी के अलावा एसडीएम बीकानेर एवं उपनिदेशक लोक सेवाएं कुणाल राहड़, समेत सभी विभागों के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से जोगेंद्र की रिपोर्ट
KHAIRTHAL-TIJARA // उद्यमियों की बिजली समस्याओं के समाधान पर जोर
BIKANER // बीकानेर में पोषण समिति की बैठक, कलेक्टर ने जताई नाराजगी