BIKANER // बीकानेर में मंत्री मदन दिलावर का अर्जुनसर में स्वागत, रखी गई विज्ञान संकाय की मांग

BIKANER

BIKANER // गौरव पथ की समस्या और स्कूल में विज्ञान संकाय की मांग, मंत्री को सौंपा ज्ञापन

 

BIKANER
BIKANER

खबर बीकानेर से है जहाँ शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर का आज गंगानगर जाते समय अर्जुनसर मे, भाजपा नेता एवं पूर्व उप प्रधान शिव रतन शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया। शर्मा ने जिले के प्रवेश द्वार पर भाजपा का दुपट्टा और टोपी पहना कर अभिनंदन करते हुए मंत्री जी को अवगत करवाया कि जिला मुख्यालय से सवा 100 किलोमीटर दूर अर्जुनसर के हाई स्कूल में विज्ञान संकाय की बेहद आवश्यकता है अतः यहां विज्ञान संकाय खोला जाए। मोदी जी की स्कूलों के लिए शुरू की गई पीएमश्री योजना में अर्जुनसर के हाई स्कूल को स्वीकृत किया जाए।

BIKANER
BIKANER

ग्राम पंचायत की अनदेखी, उदासीनता और लापरवाही के चलते गौरव पथ पर डूब रहे आधा दरजन घरों की जानकारी देते हुए पीड़ितों ने पंचायत पर मनमानी का आरोप लगाया। गौरव पथ के ढलान वाले 100 मीटर एरिया को ठीक करवाने की मांग मंत्री जी के सामने रखी। मनमानी करने वाली बीकानेर की बीडीओ और सहायक अभियंता पर की गई निलंबन की कारवाही का धन्यवाद दिया।

स्वागत करने वालों में भाजपा कार्यकर्ता बृजलाल ओझा, मदन मोट, भवानीशंकर, जयप्रकाश ओझा, शिशपाल, भवानी मोट, मदन गुरावा, राजू सारस्वा, धर्मपाल जसू, बाबूलाल गोदारा, रायसिंह छींपा, गणेश रांकावत, राज गोदारा रानीसर बजरंग मोट आदि उपस्थित रहें। आम कार्यकर्ताओं ने मंत्री जी को देशी आम भेंट कर अपनापन दिखाया।मंत्री महोदय ने भाजपा कार्यकर्ताओं की मांगों का सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए आभार हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट

BIKANER // लंबित जांचों का समयबद्ध निस्तारित करें, दोषियों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *