BIKANER // 22 घंटे तक झूलता रहा शव, ग्रामीणों के धरने के बाद प्रशासन ने दी आर्थिक सहायता व अनुकंपा नियुक्ति

लूणकरणसर के साबनिया गांव में मंगलवार रात करीब 10 बजे जमीन पर लटक रहें तारों के कारण एक किसान पुत्र अकाल मौत का शिकार बना। बता दे 11 हजार केवी के झूलते तार भूमि से मात्र डेढ़ फुट ऊंचे है। यहां से गुजर रहा हंसराज मेघवाल इन तारों की चपेट में आ गया और मौके पर ही मौत हो गयी। जिससे परिजनों और ग्रामीणों में रोष है।

मृतक के परिजन व ग्रामीण सुबह से घटनास्थल पर धरना लगाकर बैठे थे। देर रात एक बजे प्रशासन व परिजनों के बीच 17 लाख रुपए की आर्थिक सहायता व परिवार के दो सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति पर सहमति बनी। जिसके बाद महाजन अस्पताल की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम किया गया।
बता दे की तहसीलदार विनोद पूनिया, उप तहसीलदार सुंदरपाल गोदारा, सीओ नरेंद्र पूनिया व विद्युत निगम के अधिशाषी अभियंता गिरधारीलाल सियाग, सहायक अभियंता राजेंद्र लेघा सहित अनेक अधिकारी भी देर रात तक रहे मौके पर मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से जोगेंद्र इंदलिया की रिपोर्ट