BIKANER // झूलते हाईटेंशन तारों ने ली किसान पुत्र की जान, 20 घंटे बाद भी शव नहीं उतारा, परिजन धरने पर बैठे

लूणकरणसर के साबनिया गांव में मंगलवार रात करीब 10 बजे जमीन पर लटक रहें तारों के कारण एक किसान पुत्र अकाल मौत का शिकार बना।

बता दे 11 हजार केवी के झूलते तार भूमि से मात्र डेढ़ फुट ऊंचे है। यहां से गुजर रहा हंसराज मेघवाल इन तारों की चपेट में आ गया और मौके पर ही मौत हो गयी। जिससे परिजनों और ग्रामीणों में रोष है। मृतक के परिजन व ग्रामीण सुबह से घटनास्थल पर धरना लगाकर बैठे है।
धरने पर क्षेत्र के नेता विक्रम स्वामी, प्रभुदयाल सारस्वत, सुभाष सियाग सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद है। 20 घंटे बाद भी शव तारों पर ही झूल रहा है जिस पर ग्रामीणों ने रोष जताते हुए प्रशासन को संवेदनहीन बताया। धरने पर बैठे ग्रमीणों परिवार को न्याय देने की मांग कर रहें है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से जोगेंद्र इंदलिया की रिपोर्ट
BIKANER // बीकानेर पुलिस की कार्रवाई, दो इनामी आरोपी जयपुर से पकड़े