BIKANER // बीकानेर कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने छत्तरगढ़ व पूगल शिविरों का किया निरीक्षण, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के दिए निर्देश

बीकानेर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़े के तहत छत्तरगढ़ व पूगल के थारुसर व सियासर पंचकोसा ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर अधिकारियों को सरकारी योजनाओं से वंचित पात्र ग्रामीणों को जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा। उन्होंने बताया कि पखवाड़े का उद्देश्य अंतिम छोर के व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि 9 जुलाई तक विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इन शिविरों के माध्यम से नामांतरण, पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन, पोषण किट वितरण, जल संरचना की मरम्मत सहित अन्य विभागों से जुड़े विभिन्न कार्य करवाए जा सकते हैं। उन्होंने ग्रामीणों को शिविर में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने व अन्य ग्रामजन को जागरूक करने का आह्वान किया और शिविर में राजस्व, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जल संसाधन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग,सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग और पशुपालन सहित अन्य स्टॉल्स पर संचालित विभिन्न गतिविधियों देख आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से जोगेंद्र इंदलिया की रिपोर्ट
BANSWARA // गिरफ्तारी के बाद किडनैपर ने किया गला काटने का प्रयास