BIKANER // ग्रामीण इलाकों में बिजली समस्या पर कांग्रेस का अल्टीमेटम

BIKANER

BIKANER // बिशनाराम सियाग ने विद्युत समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन, दस दिन में समाधान नहीं हुआ तो होगा आंदोलन

BIKANER
BIKANER

BIKANER – बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग के नेतृत्व में सुरपुरा, पांचू, बरसिंहसर, शेरेरा, केसरदेसर के ग्रामीणों सहित कई गांवों के प्रतिनिधिमण्डल ने विभिन्न बिजली सम्बन्धित समस्याओं को लेकर जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान करवाने पर वार्ता की।

सुरपुरा के किसानों ने भामटसर जीएसएस से सुरपुरा जीएसएस को अलग से नया ट्रांसफार्मर लगाकर विधुत लाइन जोड़ने तथा सुरपुरा जीएसएस में जर्जर इन्सुलेटर पोल व डिस को बदलने, ग्राम पंचायत पांचू में वंचित ढाणियों में विद्युत कनेक्शन करवाने, बरसिंहसर में कृषि कनेक्शन अधिक होने से विद्युत लोड बढ़ गया है,

जिस कारण विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो रही है अतः अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने,शेरेरा व केसरदेसर में स्थानीय ग्रामीण विद्युत ट्रिपिंग समस्या से परेशान हैं, इस समस्या के समाधान करवाने सहित बीकानेर जिले के ग्रामीण अंचल में काफी गांवों में विद्युत आपूर्ति सम्बन्धित अनेक समस्याओं को लेकर देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग सहित प्रतिनिधिमण्डल ने जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपकर लम्बित समस्याओं के त्वरित समाधान करने के लिए कहा।

सियाग ने चेतावनी दी कि आगामी दस दिवस में ज्ञापन में वर्णित समस्याओं का कार्य पूर्ण करवाऐं अन्यथा मजबूरन पीड़ित ग्रामीणों को साथ लेकर आन्दोलन के लिए मजबूर होंगे।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि ज्ञापन सौंपने और वार्ता करने वाले प्रतिनिधिमंडल में सुरपुरा से मदनलाल भांभू, मूलाराम भांभू, दुलाराम खाती, पांचू से सोहनलाल मेघवाल व अशोक सियाग, शेरेरा से सरपंच भागीरथ गोदारा, केसरदेसर से श्रीकिशन गोदारा, बरसिंहसर से पप्पू गोदारा आदि के साथ पूनम चन्द भांभु, बृजलाल खाती, आदु राम भांभू, पूनम चन्द प्रजापत, श्रवण जाट, मांगीलाल जाट, ओमप्रकाश जाट, पुरखाराम महिया, गणेशाराम माहिया, पदमा राम पचार, चेनाराम गर्ग, चोखाराम माहिया, संजय रलिया, सोहन नाई सहित अनेक किसान मौजूद रहे।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

बीकानेर से जोगेंद्र इंदलिया की रिपोर्ट

BIKANER // मृदा स्वास्थ्य कार्ड पाकर खिले किसानों के चेहरे

SPORTS // 5 शतक के बावजूद टीम इंडिया को हार, 148 साल में पहली बार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *