BIKANER // अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के शिविर में किसानों को मिले मृदा स्वास्थ्य कार्ड, उन्नत खेती की ओर बढ़ा भरोसा

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा। खेत की मिट्टी के मिले रिपोर्ट कार्ड, खिले किसानों के चेहरे। एंकर – पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के तहत आयोजित शिविर किसानों के लिए लाभदायक साबित हो रहे हैं। बीकानेर पंचायत समिति के गाढ़वाला ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में संयुक्त निदेशक (कृषि) कैलाश चौधरी ने बताया कि विभागीय अधिकारियों ने शिविर में किसानों को कृषि एवं उद्यान विभाग की अनुदान योजनाओं की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गए और मृदा स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। उद्यान विभाग के सहायक निदेशक मुकेश गहलोत ने बताया कि शिविर में उद्यान विभाग द्वारा सूक्ष्म सिंचाई पद्धति योजना के बारे में किसानों को जानकारी दी गई। सूक्ष्म सिंचाई योजना अंतर्गत जारी प्रशासनिक स्वीकृति प्रपत्र का वितरण किया गया।

शिविर में तहसीलदार राजकुमारी विश्नोई ने किसान रेवन्त राम पुत्र किशनाराम, सहीराम पुत्र रूपाराम, जानी देवी/रूपाराम, रामेश्वर लाल पुत्र जैसाराम, पूनमचंद पुत्र पन्ना राम, गणेशाराम पुत्र सुरजाराम, भोजाराम पुत्र रतिराम, देवाराम पुत्र किशनाराम, जगदीश पुत्र भींयाराम, कालूराम पुत्र पन्ना राम सहित बड़ी संख्या में किसानों को अपनी खेत की मिट्टी के मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किये। मृदा स्वास्थ्य कार्ड मिलने से किसानों के चेहरे खिल उठे। किसान मृदा स्वास्थ्य कार्ड में दर्शाये सुझावों के अनुसार समुचित मात्रा में उर्वरक का उपयोग करेगा और उन्नत कृषि तकनीक अपनाकर अधिक उत्पादन प्राप्त कर पाएगा।
क्षेत्र के अन्य किसानों ने भी अपने खेत की मिट्टी के नमूने जमा करवाए हैं। उन्हें भी जल्दी ही यह कार्ड मिलेंगे। इस दौरान सहायक कृषि अधिकारी सोमा बिश्नोई और कृषि पर्यवेक्षक सोनल बिश्नोई उपस्थित रहे। किसानों ने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा और राज्य सरकार का आभार जताया।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से जोगेंद्र इंदलिया की रिपोर्ट
SPORTS // 5 शतक के बावजूद टीम इंडिया को हार, 148 साल में पहली बार