BIKANER // एडीएम रामावतार कुमावत ने दिए निर्देश, कहा- शिविर में ही करें समाधान, रखें पूरा रजिस्टर

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत मंगलवार को पहले दिन बीकानेर तहसील की ग्राम पंचायत गुसाईसर में आयोजित शिविर का एडीएम प्रशासन रामावतार कुमावत ने जायजा लिया। उन्होंने सभी विभागों के संबंधित अधिकारियों को लोगों की ज्यादातर समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश दिए।

कुमावत ने सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को शिविर में आने वाले कुल प्रकरणों, निस्तारण किए गए प्रकरणों और लंबित रखे गए प्रकरणों को लेकर एक रजिस्टर मेंटेन करने के निर्देश दिए।उन्होने ई-मित्र संचालकों को भी शिविर के दौरान पूरे समय शिविर में उपस्थित रहने और सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन को दिलाने हेतु भरपूर सहयोग हेतु निर्देशित किया। एडीएम प्रशासन के निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री कुणाल राहड़ के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से जोगेंद्र इंदलिया की रिपोर्ट
