BIKANER // शिविरों में ही निपटेंगे लंबित मामले

BIKANER

BIKANER // बीकानेर में शुरू हुआ अंत्योदय संबल पखवाड़ा, कलेक्टर ने शिविर से दिलाए समाधान के संदेश

BIKANER
BIKANER

BIKANER – बीकानेर में 24 जून से 9 जुलाई तक चलने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत मंगलवार को पहले दिन जिले की सभी तहसीलों में विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविरों का आयोजन किया गया। बीकानेर तहसील के अंतर्गत कोलासर, गुसाईसर और रामसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने कोलासर शिविर का निरीक्षण किया।

BIKANER
BIKANER

BIKANER -जिला कलेक्टर ने शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आमजन शिविर में आकर राज्य सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि गांव के लोग अपने लंबित कार्यों के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटे बिना शिविर में ही उनका समाधान करवा लें। शिविर में सभी विभागों के अधिकारी और कार्मिक आपके द्वार पर हैं। लिहाजा इसका लाभ उठाएं। सभी विभागों द्वारा किए गए कार्यों की जिला कलेक्टर द्वारा सराहना की गई। शिविर में जिला कलेक्टर में खाता विभाजन के काग़ज़ात संबंधित लोगों को वितरित किए।

एसडीएम बीकानेर श्री कुणाल राहड़ ने बताया कि कोलासर शिविर में राजस्व विभाग से संबंधित लंबित नामांतरण के 11 प्रकरण, रास्ते का 1 प्रकरण व आपसी सहमति से बंटवारे के कई वर्षों से लंबित 4 प्रकरण निस्तारित किए गए। इसके अलावा शिविर में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, ऊर्जा विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग इत्यादि से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

जिला कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला परिषद सोहन लाल,एसडीएम कुणाल राहड़, तहसीलदारराजकुमारी समेत कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। विदित है कि प्रदेश भर में 24 जून से 09 जुलाई 25 तक चलने वाले पं.दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर में लंबित पत्थरगढ़ी और सीमाज्ञान प्रकरणों, लंबित नामांतरणों, रास्तों के प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

शिविर में इसके अलावा लंबित कुरेजात रिपोर्ट तैयार करना, आपसी सहमति से बंटवारा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना हेतु बीपीएल परिवारों का सर्वे और बीपीएल परिवारों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने हेतु आवेदन, स्वामित्व पट्टे बनाना एवं वितरण करना, पानी की टंकियों की साफ-सफाई, लंबित नल कनेक्शन जारी करना, लीकेज की मरम्मत और जल-दबाव जांच, नहरों के पटरों की सफाई एवं मरम्मत करना, नर्सरियों से पौधे वितरण, मृदा नमूनों का संग्रहण एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण करना, पशुओं की जांच, इलाज और टीकाकरण, मंगला पशु बीमा में रजिस्टर्ड पशुओं का हेल्थ सर्टिफिकेट और पॉलिसी जनरेट करना एनएफएसए अन्तर्गत लंबित प्रकरणों का निस्तारण समेत विभिन्न कार्य करवाए जाएंगे।

https://x.com/rajsthan15735

बीकानेर से जोगेंद्र इंदलिया की रिपोर्ट

DUNGARPUR // सागवाड़ा पालिका बैठक में 13 करोड़ के कार्यों को मंजूरी

TONK // बरोनी में अंत्योदय शिविर में पहुंची जिला प्रमुख

ALWAR // एक प्रयास संस्था की तीज एग्जीबिशन 26 जून को आयोजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *