प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालय चढ़े बीकानेर बीडीओ की कार्यवाही के भेंट ,सरकार की छवि पर पड़ेगा प्रभाव!

बीकानेर जिले के राजेरा गांव के अन्दर से रोड़ के चलते तोड़े गये पट्टा सुधा मकानों के साथ साथ शौचालय भी तोड़े गये हैं |इसमें अधिकतर शौचालय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने हैं जिसको मोदी सरकार के बड़े कामों में गिना जा रहा हैं , प्रधानमंत्री मोदी संसद में इसको इजतघर के रूप में उल्लेखित कर चुके हैं |प्रधानमंत्री मोदी मन की बात में महिला सुरक्षा के प्रति बने शौचालय निर्माण का जिक्र भी कर चूके है |
बीकानेर विकास अधिकारी द्वारा अतिक्रमण के नाम पर की गई कार्यवाही से प्रधानमंत्री मोदी के स्वस्थ भारत मिशन की जनता में किरकरी हुई ,
भाजपा नेता कोजुराम सारस्वत के अनुसार ग्रामीण इलाकों में शौचालय तोड़ने की चर्चा बन गई हैं , सोशल मीडिया पर लोग प्रधानमंत्री मोदी के बयानों को जोड़कर शौचालय तोड़ने की तस्वीर शेयर कर तंज कस रहे हैं ,प्रधानमंत्री मोदी स्वच्छ भारत मिशन में बने शौचालय भाजपा का सोशल मीडिया में मजबूत प्रसार रहा हैं जिससे ग्रामीण महिलाओं ने भाजपा पक्ष को लगातार वोट दिया है|
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना और इजतघर योजना ग्रामीण इलाकों में महिलाओं का प्रभावित करने का प्रमूख मुद्दा रहा हैं | बीकानेर पंचायत समिति की विकास अधिकारी साजिया द्वारा शौचालय तोड़ने की कार्यवाही ने विपक्ष घर बैठे मुद्दा दे दिया है |
ग्रामीणों का कहना हैं की सड़क को गांव के बाईपास निकाला जा सकता था जिससे सरकार और आमजन दोनों को फायदा होता लेकिन राजनीति कुंठा और बीकानेर विकास अधिकारी की हट धर्मिता ने आमलोगों के साथ प्रदेश और केन्द्र सरकार की छवि पर सवाल खड़ा कर दिया है |
भाजपा कार्यकर्ताओ के अनुसार बीडीओ ने कांग्रेस की मदद करने का काम किया है जिससे आगामी पंचायतीराज परिणाम प्रभावित हो सके।
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/