BIKANER // बीकानेर में कृषि भवन में उर्वरक आपूर्ति और स्टॉक पर समीक्षा बैठक, गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश

बीकानेर में कृषि भवन के आत्मा सभागार में खरीफ सीजन के मध्यनजर कृषि आदान की सुचारू आपूर्ति व्यवस्था को सुनिश्चित करने को लेकर जिले के समस्त थोक उर्वरक विक्रेताओं व कंपनी प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उर्वरक विक्रेतावार और कंपनीवार यूरिया, डी.ए.पी की रिपोर्ट मय पीओएस मशीन स्टॉक और वास्तविक स्टॉक रिपोर्ट के आधार पर विस्तृत चर्चा की गई।

संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी ने समस्त थोक उर्वरक विक्रेताओं व कंपनी प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि कृषि आदान बीज, उर्वरक व कीटनाशी प्रावधानों में उल्लेखित नियमानुसार ही कार्य करते हुए किसानों को कृषि आदानो की गुणवत्ता पूर्वक आपूर्ति सुनिश्चित करें। इस पर किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विभाग नियमानुसार सख्त वैधानिक कार्यवाही करेगा। उपनिदेशक कृषि जयदीप दोगने, कार्यालय अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार ने निर्देशित किया कि वे जारी वैध लाइसेंस अनुसार ही कृषि आदानों की बिक्री वैधानिक तरीके से सुनिश्चित करें।
बैठक में सहायक कृषि अधिकारी धन्नाराम बेरड़ के साथ-साथ कृषि आदान निर्माता कंपनी, कृभकों से संदीप बिश्नोई, एस.एस. यादव, जगदीश सिंह शेखावत, इफको से एम.आर. जाखड़, चंबल फर्टिलाइजर से सुमित शर्मा, एनएफएल से लखवीर सिंह के साथ-साथ कृषि आदान विक्रेता निर्मल कुमार राखेचा, हरि नारायण अग्रवाल, मगन लाल शर्मा, श्री किशन कुकणा, सुनील राठी, गोपीचंद, शेषकरण और इन्दर तिवाडी उपस्थित रहे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से जोगेंद्र इंदलिया की रिपोर्ट