BIKANER // बीकानेर को डेजर्ट एडवेंचर टूरिज्म का हब बनाए जाने की तैयारी, रायसर में 7 करोड़ से होगा रूरल टूरिज्म का विकास – कलेक्टर नम्रता वृष्णि

बीकानेर में 23 जून को विश्व के पर्यटन नक्शे पर बीकानेर जल्द ही और चमकता नजर आएगा। राज्य सरकार की बजट घोषणाओं और उस पर खर्च होने जा रहे। करोड़ों रुपए के बजट से यह जल्द ही संभव होगा। सोमवार को जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में हुई बजट घोषणाओं और विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में पर्यटन विभाग के संभागीय संयुक्त निदेशक अनिल राठौड़ ने इसकी विस्तृत जानकारी दी।
जिला कलेक्टर ने कहा बीकानेर जल्द ही विश्व पर्यटन नक्शे पर चमकता नजर आएगा। पर्यटन नक्शे पर चमकेगा बीकानेर, डेजर्ट एडवेंचर टूरिज्म का बनेगा हब पर्यटन विभाग के संभागीय संयुक्त निदेशक अनिल राठौड़ ने बताया। बीकानेर को डेजर्ट एडवेंचर टूरिज्म का हब बनाने को लेकर एक्सप्रेस ऑफ इंटरेस्ट (EOI) जारी कर पीपीपी मोड पर काम करने वाली कुछ फर्मों के नाम पर्यटन मुख्यालय को भेजे गए हैं। राठौड़ ने जिला कलेक्टर को बताया।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
इस साल की बजट घोषणा के अनुरूप जिला मुख्यालय पर स्थित हनुमान मंदिर विकास को लेकर 1.7 करोड़, मुरली मनोहर मंदिर विकास के लिए 1.62 करोड़, शीतला माता मंदिर विकास को लेकर 63 लाख और लक्ष्मी नाथ मंदिर विकास को लेकर 1.98 करोड़ का प्रस्ताव PWD की ओर से पर्यटन विभाग को दिए गए। जिन्हें अनुमोदन के लिए जयपुर भेजा गया है। बैठक में सीईओ जिला परिषद सोहनलाल, ADM प्रशासन रामावतार कुमावत, ADM सिटी रमेश देव समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से जोगेंद्र इंदलिया की रिपोर्ट