Bikaner//खेजड़ी कटाई के विरोध में बीकानेर पंचायत समिति मार्केट यूनियन ने किया समर्थन

बीकानेर में खेजड़ी कटाई के विरोध में आज बीकानेर बंद के समर्थन में बीकानेर पंचायत समिति मार्केट यूनियन के अध्यक्ष मोहन कड़वासरा ने लगभग 35 दुकानदारों से चर्चा करने के बाद गुरुवार सुबह से दोपहर एक बजे तक चाय पानी की दुकानों सहित बंद रखने का निर्णय लेते हुए इस अभियान में सहयोग देते हुए आज मार्केट बंद रखा है,
बीकानेर पंचायत समिति मार्केट के शिवलाल गोदारा ने बताया कि सोलर प्लांट के लिए खेजड़ी कटाई करने के विरोध में आज बीकानेर बंद होने में बीकानेर पंचायत समिति के सभी व्यापारियों ने स्वैच्छिक इस विरोध मेंअपना सहयोग दिया है,अध्यक्ष मोहन कड़वासरा ने कहा कि प्रकृति के साथ छेड़ छाड़ करने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही हो, क्योंकी जिस हिसाब से पेड़ खेजड़ी काटे जा रहे हैं उस हिसाब से आने वाले समय में ऑक्सीजन सहित अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ेगा ,
ब्यूरो चीफ बीकानेर शिव तवानियां कि रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/