Bikaner// पर्यावरण बचाओ संघर्ष आंदोलन में आज 26 दिसंबर को बीकानेर रहेगा बंद, भाटी ने किया पोस्ट

बीकानेर जिले के नोखा दैया जयमलसर में पर्यावरण बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले पिछले 161 दिनों से आंदोलन चल रहा है। जिस कारण आज 26 दिसंबर को बीकानेर बंद रहेगा इसी मुद्दे को लेकर रविंद्र भाटी सहित कई नेताओ सोशल मिडिया पर पोस्ट कर समर्थन किया है
रविंद्र भाटी ने कहा विकास के नाम पर लग रहे सोलर प्लांट्स के लिए हजारों खेजड़ी के पेड़ों को काटा जा रहा है। ये पेड़ सिर्फ पर्यावरण के लिए ही नहीं, बल्कि हमारी परंपरा, संस्कृति और आत्मा के प्रतीक हैं। पर्यावरण बचाने और हमारी सांस्कृतिक धरोहर खेजड़ी को संरक्षित करने के इस संघर्ष में अपनी भागीदारी दें। आपकी एकजुटता हमारी संस्कृति और पर्यावरण को बचाने की शक्ति बनेगी।
उन्होंने आगे लिखा “आओ मिलकर खेजड़ी बचाएँ, आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण का तोहफा दें!”
पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने कहा – खेजड़ी राज्य वृक्ष, संरक्षण जरूरी है मुझे विश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवन्द्र बुढ़िया का कॉल आया ,हम खेजड़ी बचाने की लड़ाई में साथ, कल बीकानेर बंद को समर्थन
ब्यूरो चीफ बीकानेर शिव तवानियां कि रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/