BIKANER // बीकानेर में ‘वंदे गंगा अभियान’ के तहत मीडिया राउंड टेबल संगोष्ठी, पत्रकारों ने दिए जल बचाने के सुझाव

बीकानेर में 14 जून को ‘वंदे गंगा, जल संरक्षण जन अभियान’ के तहत शनिवार को मीडिया राउंड टेबल संगोष्ठी आयोजित हुई। इस दौरान विभिन्न मीडिया प्रतिनिधियों ने जल संरक्षण से जुड़े सुझाव दिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा थे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर 15 दिवसीय ‘वंदे गंगा, जल संरक्षण जन अभियान’ चलाया जा रहा है।

जिला क्षय रोग निवारण अधिकारी डॉ. चन्द्र शेखर मोदी ने कहा कि जल की एक-एक बूंद को संरक्षित करना हमारा कर्तव्य है। जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक डॉ. हरि शंकर आचार्य ने अभियान के तहत पंद्रह दिनों में होने वाली गतिविधियों के बारे में बताया। राजस्थान पत्रिका के विमल छंगाणी ने बताया कि बीकानेर 538 वर्ष पुराना ऐतिहासिक शहर है। बीकानेर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष भवानी शंकर जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर संचालित यह अभियान आने वाली पीढ़ियों के लिए जल संरक्षण की दृष्टि से महत्वपूर्ण साबित होगा।
न्यूज 18 के विक्रम जागरवाल ने कहा कि जल संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है। वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र व्यास ने कहा कि शहरी क्षेत्र के सभी 56 ऐतिहासिक कुओं को पुनः प्रारंभ करने की दिशा में कार्य किया जाना जरूरी है। नरेश मारू ने कहा कि सरकार के प्रयासों से आज जल संरक्षण पर गंभीरता से चिंतन हो रहा है। जार के जिला अध्यक्ष श्याम मारू ने कहा कि बच्चों के स्कूली पाठ्यक्रम में जल संरक्षण जैसे विषय शामिल किए जाएं। जनसंपर्क अधिकारी सुरेश बिश्नोई ने, कार्यक्रम का संचालन गोपाल जोशी ने आभार व्यक्त किया। संगोष्ठी के दौरान नागौर के सहायक जनसंपर्क अधिकारी अजीत चौधरी सहित विभिन्न पत्रकार मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से जोगेंद्र इंदलिया की रिपोर्ट