Bikaner// पिकअप गाड़ियों से परेशान जनता कर रही है प्रशासन से गुहार

बीकानेर श्रीमान जी कलेक्टर महोदय और श्रीमान जी अस्पताल अधीक्षक महोदय से निवेदन है ऐसी कोई व्यस्था की जाए कि ताकि किसी को भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े दरसल बात जस्सूसर गेट के पास चौंखुटी पुलिया स्थित राजकीय एसडीएम जिला चिकित्सालय के मुख्य द्वार के पास के सड़क पर चारा बेचने वाले लोग अपनी गाड़ियों को रास्ते पर खड़ा कर देते है जिससे लोगो को बहुत परेशानिया का सामना करना पड़ता है
साथ ही अस्पताल में आने जाने वाले पूरे रास्ते में अपनी गाड़ी लगा कर रास्ते को भी बंद कर देते है जिसके कारण आपातकालीन और अस्पताल समय में मरीजों ओर स्टाफ को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है
सुबह सुबह छोटे बच्चों को लेकर स्कूल जाने वाली टैक्सी, आने जाने वाले यात्रियों को इन गाड़ियों की वजह से सड़क के गलत दिशा ( रोंग साइड) से जान पड़ता है, अस्पताल स्टाफ के द्वारा पहले भी इन गाड़ियों के मालिक को गाड़िया हॉस्पिटल से दूर खड़ा करने के लिए बोला गया तो वे लोग झगड़ा करने लगते है
बीकानेर शिव तवानियां कि रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/