BIKANER // NCC कैडेट्स ने उठाया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प, दियातरा स्कूल परिसर में लगाए 21 पौधे

बीकानेर के दियातरा में गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। विश्व पर्यावरण दिवस पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दियातरा मैं पौधरोपण किया। कार्यक्रम संयोजक व विद्यालय के NCC प्रभारी राजकुमार लौहार, ने बताया कि पर्यावरण दिवस पर विद्यालय प्रांगण मैं नीम, बरगद, जामुन, गुलमोहर, पीपल,आवला, शीशम,आदि के 21 पौधे लगाए।
कार्यक्रम में विद्यालय के SDMC अध्यक्ष नरसी राम, शाला के वरिष्ठ अध्यापक गोपाल राम बारूपाल, भारत विकास परिषद के ओमप्रकाश डूडी, बाबूलाल गर्ग, सी के शर्मा आदि कई ग्रामीण मौजूद रहे औऱ अपने अपने विचार रखे। विद्यालय के NCC के कैडेटस पूनम खुड़िया,पूजा ओस्तवाल, रणजीत, तिरलोक, अक्षय कुमार,मूमल, स्नेहा सभी ने मिलकर इन पौधों को सारसभाल करने का जिम्मा लिया। इन दिनों में छुट्टियां चल रही है। फिर भी समय समय पर पानी देने के लिए आएंगे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट