Bikaner// पुलिस थाना छत्तरगढ़ की बड़ी कार्रवाई: अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में दो आरोपी गिरफ्तार

छत्तरगढ़ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 59 किलो 989 ग्राम डोडा पोस्त जब्त किया है। तस्करी में शामिल दो अभियुक्तों संपतनाथ और प्रेमनाथ को गिरफ्तार किया , मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त वाहन बोलेरो (नंबर RJ 07 TA 5806) को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
इस कार्रवाई का नेतृत्व कार्यवाहक थाना अधिकारी सुरेश भादू ने किया। टीम में शामिल अन्य अधिकारी और जवान:गोविंद सिंह, सहायक उप निरीक्षक , कृष्ण लाल, कांस्टेबल , रविंद्र कुमार कांस्टेबल , पारसराम कांस्टेबल , देवेंद्र कुमार कांस्टेबल , भैरदास कांस्टेबल , मुनीराम ड्राइवर रहे
SOG एंटी नारकोटिक्स चौकी, श्रीगंगानगर के बलजीत सिंह (कांस्टेबल) और घनश्याम (कांस्टेबल) ने इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
पुलिस शेष आरोपियों की तलाश और विस्तृत जांच में जुटी हुई है। इस कार्रवाई से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ा प्रहार हुआ
ब्यूरो चीफ शिव तवानियां
बीकानेर
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/