BIKANER // एडीएम प्रशासन ने देशनोक में किया औचक निरीक्षण, चिकित्सा, प्रशासनिक और शैक्षणिक व्यवस्थाएं परखी

अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन रामावतार कुमावत ने देशनोक में उप-तहसील कार्यालय, नगर पालिका, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और राबाउमा विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान विभिन्न वार्डों का अवलोकन करते हुए रामावतार कुमावत ने हीटवेव से संबंधित सम्पूर्ण व्यवस्था की जानकारी ली एवं प्रभारी अधिकारी को हीटवेव से बचाव हेतु आवश्यक सभी चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने हेतु कहा।
दवा वितरण केंद्र पर दवाओं की स्पष्ट सूची अंकित करने के निर्देश कुमावत ने चिकित्सालय के समस्त कक्षों का अवलोकन कर रिकाॅर्ड व दवाओं के संबंध में जानकारी ली। दवा वितरण केंद्र पर दवाओं की स्पष्ट सूची अंकित करने और चिकित्सालय में की जा रही मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना एवं जांच संबंधी सुविधाओं का उल्लेख करने हेतु प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया।
उन्होंने उप-तहसील देशनोक के निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार देशनोक को निर्देश दिए गए कि क्षेत्र में राजकीय कृषि भूमियों पर अवैध अतिक्रमणों के संबंध में अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध नियमानुसार प्रकरण बनाकर उनके विरूद्ध कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार से राजकोष को हानि न हो, इस हेतु कार्यवाही किया जाना भी सुनिश्चित किया जाए।
नगरपालिका देशनोक के निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि फायर स्टेशन पर समस्त स्टाफ को मुस्तैद रखा जाए एवं पालिका के कर्मचारियों को अग्रिम दी गई राशि के वसूली के संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।श्री कुमावत ने राबाउमावि देशनोक का निरीक्षण भी किया।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर शिव तावनिया की रिपोर्ट
BIKANER // 1.922 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद, एक आरोपी गिरफ़्तार
JAIPUR // मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की जल शक्ति मंत्री से मुलाकात