Bikaner// राज्य सरकार द्वारा शेरेरां और पनपालसर में स्वास्थ्य सेवाओं का होगा विस्तार, डेढ़ करोड़ की लागत से बनेगा पीएचसी

राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के प्रयासों के तहत शनिवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शेरेरां और पनपालसर में नए स्वास्थ्य केंद्र भवनों का शिलान्यास किया। शेरेरां में डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) और पनपालसर में 55 लाख रुपए की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण किया जाएगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री गोदारा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों के लिए नई स्वीकृतियां जारी की गई हैं। इनमें रिक्त पदों की भर्ती, उन्नत चिकित्सकीय उपकरण, दवा और जांच सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि लूणकरणसर क्षेत्र में भी स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण और पुनरुद्धार के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भामाशाहों का सहयोग विकास कार्यों में अहम भूमिका निभाता है। इस अवसर पर स्व. ठाकुर भीवसिंह सांखला की सुपौत्री भावना कंवर ने उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया।
मंत्री गोदारा ने कहा कि राज्य सरकार ने गत वर्ष में किसानों, युवाओं, महिलाओं और वंचित वर्गों के कल्याण के लिए संवेदनशीलता के साथ योजनाएं बनाई हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, बिजली और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास में संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी।
शिलान्यास समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेन्द्र चौधरी, सीएमएचओ डॉ. राजेश गुप्ता, बीसीएमओ डॉ. रमेश गुप्ता, अधिशासी अभियंता जेपी अरोड़ा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में बम्बलू सरपंच हेतराम कूकणा, कतरियासर सरपंच सुरजाराम ज्याणी, पंचायत समिति सदस्य रविशंकर सरस्वा और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
स्वास्थ्य केंद्रों के भवन निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कर इन्हें ग्रामीणों को समर्पित किया जाएगा। इससे क्षेत्र के निवासियों को उन्नत और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
ब्यूरो चीफ शिव तवानियां बीकानेर
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/