BIKANER // बीकानेर में धोरों में मिले बमनुमा वस्तु के टुकड़े, जांच जारी

बीकानेर जिले के खाजूवाला उपखंड के पूगल थाना क्षेत्र में स्थित करणीसर भाटियान गांव के पास रेतीले धोरों में बम जैसी वस्तु के टुकड़े मिले हैं। सूचना पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया और स्थल का जायजा लिया।

खाजूवाला के पुलिस वृत्ताधिकारी अमरजीत चावला ने बताया कि धोरों में बम जैसी वस्तु के टुकड़े बिखरे मिले हैं। घटनास्थल के आसपास करीब एक किलोमीटर के दायरे में टुकड़े फैले हुए हैं, और रेतीली जमीन में दो जगह गहरे गड्ढे भी देखे गए हैं।
उधर सूचना मिलते ही पूगल थानाधिकारी पवन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन चलाया। वहीं, पूगल एसडीएम राजेंद्र भींचर और तहसीलदार दिव्या बिश्नोई भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया अधिकारियों ने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को भेजी।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने ग्रामीणों से भी सावधानी बरतने के लिए कहा है, अधिकारियों ने कहा कि किसी भी संदिग्ध वस्तु को देखने के बाद उससे दूर रहने और पुलिस प्रशासन को तत्काल सूचना दें।
बीकानेर से शिव तावनिया की रिपोर्ट
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
BARI // दोना-पत्तल गोदाम में लगी आग, लाखों का हुआ माल खाक
CHITTORGARH // कपासन में बारिश से मौसम सुहाना, किसानों को मिली राहत
TONK // टोंक शहर में 15 मिनट का ब्लैकआउट,100 जगहों पर लगाये गये हुनर सायरन
BIKANER // गैस सिलेंडर ब्लास्ट में हुई 9 लोगो की दर्दनाक मौत, 4 घायल