BIKANER // जिला कलेक्टर ने विभिन्न विभागों और बजट घोषणाओं को लेकर की समीक्षा बैठक

Bikaner // बीकानेर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों और बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई बैठक में जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को बजट घोषणाये जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया
बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि सरकारी अस्पताल में बच्चे के जन्म के बाद परिजनों से जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म भरवा कर अपलोड नहीं किए गए तो पेनल्टी अस्पताल पर लगाई जाएगी।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?next=%2F&hl=en
उन्होंने सरकारी अस्पतालों द्वारा 50 फीसदी पैकेज क्लेम बीमा कंपनी के द्वारा रिजेक्ट करने और प्राइवेट अस्पतालों के क्लेम 95 फीसदी तक स्वीकृत होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सरकारी अस्पतालों में क्लेम शत प्रतिशत स्वीकृति हेतु प्रयास करने के निर्देश दिए।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बैठक में डीएफओ ने बताया कि जिला मुख्यालय पर मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क इसी साल जुलाई में वन महोत्सव के दौरान शुरू कर दिया जाएगा। जिला कलेक्टर ने 10 करोड़ की लागत से टेचरी फांटे से कोलायत तक 8 किमी सड़क निर्माण का कार्य शुरू करने,
33 करोड़ की लागत से म्यूजियम सर्किल से बीछवाल तक 11 किमी सड़क को 4 लेन से 6 लेन सड़क बनाने को लेकर आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए वन विभाग, पीडब्ल्यूडी और डीएलआर शाखा के अधिकारियों को संयुक्त रूप से इंस्पेक्शन कर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट